Saturday, February 8, 2014

'बैटरी खत्म होने वाली है, तुम्हारा चार्जर कहां रखा है'

कुकी ने टैक्सी वाले को किराया दिया और अपार्टमेंट की सीढिय़ों से होते हुए एंडी के फ्लैट की डोर बेल दबा दी. दो-तीन बार बेल बजाने पर दरवाजा खुला तो सामने अलसाया आंखें मींचता एंडी खड़ा था. एंडी ने कहा, 'यार आज संडे है... एक दिन तो सोने को मिलता है और तुम हो कि आज....' कुकी गुस्से से वापस मुड़ते हुए बोली, 'भाड़ में जाओ... मुझे तुम पर भरोसा ही नहीं करना चाहिए था... पर मैं ठहरी बेवकूफ... जो बार-बार तुम्हारी बातों में आ जाती हू... इससे तो अच्छा था अकेले...' तभी पीछे से कुकी का हाथ पकड़ कर अंदर खींचते हुए एंडी ने कहा, 'यार मैं तो मजाक कर रहा था. दरअसल कल वाटसन की ट्रेन चार घंटे लेट आई इसलिए उसे छोड़कर सुबह 5 बजे घर आया हूं. नींद ही नहीं खुल पाई... सॉरी...' कुकी ने उसकी ओर देखते हुए कहा, 'तो पहले नहीं बता सकते थे. चलो तुम थोड़ा और सो लो दोपहर में चलेंगे. तब मैं किचन में तुम्हारे लिए अच्छा सा लंच तैयार कर देती हूं.' एंडी ने कहा, 'नहीं यार, मैं फ्रेश हो जाता हूं. तुम बस ब्रेकफास्ट ही तैयार कर दो.' तभी कुकी का फोन बजा, किसी कलीग का फोन था. बात करने के बाद उसने एंडी से पूछा, 'तुम्हारा चार्जर कहां रखा है. यार रात में फोन चार्ज करना भूल गई. अब बैटरी खत्म होने वाली है.' एंडी ने बाथरूम से ही कहा, 'मेरे बैग में रखा है, निकाल लो.'



'जब तक वार्निंग मैसेज ना आए, फोन चार्ज ना करें'
थोड़ी देर बाद दोनों नाश्ते की टेबल पर थे. कुकी ने कहा, 'यार इस फोन को बार-बार चार्ज करना पड़ता है. इसकी बैटरी बैकअप मुझे कम लगता है.' एंडी ने पूछा, 'दिन में कितनी बार फोन चार्ज करती हो?' कुकी ने जवाब दिया, 'जब भी मौका मिलता है ऑफिस में चार्ज कर लेती हूं. मेरी कोशिश रहती है फोन की बैटरी हमेशा 90 परसेंट से ऊपर ही रहे. इससे जरा भी कम रहता है तो चार्ज कर लेती हूं. घर में तो जाते ही फोन को चार्जर से कनेक्ट कर देती हूं.' एंडी ने माथा ठोकते हुए कहा, 'हे भगवान! बैटरी के साथ इतना जुल्म...' कुकी ने उसे आश्चर्य से देखते हुए पूछा, 'तो क्या... फोन चार्ज करने का यह तरीका ठीक नहीं है?' एंडी ने कहा, 'बिल्कुल नहीं. जब तक चार्जिंग के लिए वार्निंग मैसेज ना आए, फोन चार्ज नहीं करना चाहिए. और एक बार चार्जर से कनेक्ट करो तो जब तक 100 परसेंट चार्जिंग मैसेज ना आ जाए फोन को चार्जर से अलग नहीं करना चाहिए.' कुकी ने पूछा, 'यार मैं तो रात में फोन को चार्जर में लगा छोड़ कर अकसर सो जाती हूं. इससे कोई परेशानी तो नहीं? और बार-बार फोन चार्ज करने से क्या नुकसान होता है? मुझे तो इसमें फायदा ही नजर आता है फोन की बैटरी हमेशा फुल रहती है.' एंडी ने कहा, 'ऐसा नहीं है. आजकल ज्यादातर फोन की बैटरियां लीथियम ऑयन होती हैं. इन्हें बिना मतलब चार्ज करने से उनका बैकअप खराब हो जाता है. और कंप्लीट चार्ज होने के बाद चार्जर से कनेक्ट रहने पर भी इन बैटरियों में कमी आ जाती है. सोने के लिए जाते टाइम गलती से भी फोन को चार्जिंग में नहीं छोडऩा चाहिए. कोई हादसा हो सकता है.'

मोबाइल से रिलेटेड प्रॉब्‍लम्‍स शेयर करें facebook पर

सूरज की सीधी रोशनी से बचाएं स्क्रीन, हो सकता है डिस्प्ले खराब
कुकी ने आश्चर्य से कहा, 'यार फोन चार्जिंग में इतना बवाल!' एंडी ने कहा, 'यार फोन पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट के तौर पर तुम्हारे लाइफ में कितने सारे काम आसान करता है. तो इसका थोड़ा खयाल तो तुम्हें भी रखना पड़ेगा ना...' कुकी ने कहा, 'हां यार. तुम बिल्कुल ठीक कह रहे हो. और बताओ... कैसे देखभाल करूं अपने डिजिटल असिस्टेंट की ताकि इसकी सेहत ठीक रहे और मेरा काम आसान करने के लिए हमेशा तैयार रहे.' एंडी ने कहा, 'इसके स्क्रीन पर कभी भी सूरज की रोशनी सीधे ना पडऩे दो. नहीं तो सक्रीन में लाइन पड़ जाती है और डिस्प्ले खराब हो सकता है. मोबाइल कभी पानी में गिर जाए तो सबसे पहले उसकी बैटरी निकाल कर उसके पार्ट अलग कर लो और एक-दो किसी हल्के कपड़े से ढक कर धूप में सूखने के लिए रख दो. सूखने के बाद पाट्र्स जोड़कर यूज कर सकती हो. पानी में भीगे फोन को चालू करने पर शॉट सर्किट हो सकता है. वैसे पानी में गिरने के बाद फोन सर्विस सेंटर में दिखाना ज्यादा बेहतर रहता है. बड़ी स्क्रीन का फोन हो तो पैंट की आगे या पीछे की जेब में फोन नहीं रखना चाहिए. इससे स्क्रीन पर दबाव पड़ता है और डैमेज हो सकता है.'



फ्रिज के टॉप पर फोन ना रखें, हो सकता है सिग्नल सिस्टम वीक
कुकी ने चार्जर से डिस्कनेक्ट करके फोन को फ्रिज पर रखते हुए पूछा, 'फोन की स्क्रीन कैसे साफ करनी चाहिए? मैं तो कई बार अपने रूमाल या शर्ट पर रगड़ कर साफ कर लेती हूं क्या ये ठीक है?' एंडी ने कहा, 'नहीं. स्क्रीन को हमेशा वॉश क्लॉथ या सिल्क जैसे मुलायम कपड़े से हल्के हाथ साफ करना चाहिए. और हां, फोन को किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के पास या ऊपर नहीं रखना चाहिए. इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन के कारण फोन का सिग्नल सिस्टम वीक हो सकता है.' कुकी ने फोन फ्रिज से उठाते हुए पूछा, 'बाजार में बहुत सारे स्क्रीन गार्ड मिलते हैं. कैसा स्क्रीन गार्ड फोन के लिए ठीक रहता है?' एंडी ने उसका फोन हाथ में लेकर कहा, 'तुम्हारा स्मार्टफोन में स्क्रैचप्रूफ गोरिला ग्लास स्क्रीन है. इसमें स्क्रीन गार्ड की जरूरत नहीं पड़ती. वैसे दूसरे फोनों के लिए टच एरिया को कवर करने वाला स्क्रीन गार्ड लगवाना चाहिए. जरूरत से ज्यादा बड़ा स्क्रीन गार्ड लगा हो तो रिस्पांस के लिए ज्यादा दबाव डालना पड़ता है. इससे बाद में फोन का टच खराब हो जाता है. फोन को डस्ट या हाथ के पसीने से बचाने के लिए स्लिप रजिस्टेंट रबर कवर यूज करना चाहिए या उसे प्रोटेक्टिव सिलिकॉन केस में रखना चािहए.' कुकी ने कहा, 'थैंक्स यार, तुमने फोन की केयर को लेकर अच्छी जानकारी दी. जो भी तुमने बताया हम हमेशा उससे उल्टा ही करते हैं.' नाश्ता खत्म करके वॉश बेसिन में हाथ धोते हुए एंडी ने कहा, 'थैंक्स की कोई जरूरत नहीं. तुमने मुझे अच्छा नाश्ता कराया और मैंने तुम्हें ये जानकारी दी, बात बराबर. जल्दी से अपने जूस का ग्लास खाली करो जू के लिए देर हो जाएगी.'




तीन दुश्मन जो बना देते हैं आपके स्मार्टफोन को आलसी
1- पानी या मॉइश्चर : फोन को पानी से हमेशा दूर रखें. बरसात के दिनों में उसे प्लास्टिक केस में रखें. पानी में गिरने या भीगने पर बैटरी निकाल कर पाट्र्स अलग करके धूप में सुखा लें. ध्यान रखें सूरज की सीधी रोशनी स्क्रीन पर ना पड़े.
2- डस्ट : डस्ट से बचा कर रखें. हमेशा वॉश क्लॉथ या सिल्क जैसे नरम कपड़े से ही फोन साफ करें. अन्य कपड़े से पोंछने या धूल के कण से स्क्रीन पर स्क्रैच पड़ सकते हैं. स्क्रीन साफ करने के लिए किसी लिक्विड या केमिकल यूज ना करें.
3- दबाव : फोन की स्क्रीन पर ज्यादा दबाव पडऩे पर वह खराब हो सकता है. इसलिए उसे अपनी पैंट की आगे या पीछे की जेब में ना रखें. फोन कैरी करने के लिए बेल्ट में लगे पाउच में रखें.



दो एक्सेसरीज फोन के दोस्त भी दुश्मन भी, संभल कर करें यूज
1- स्टाइलस : स्मार्टफोन के लिए बाजार में बहुत सारे स्टाइलस मौजूद हैं. इनका इस्तेमाल जान-समझ कर ही करना चाहिए. बड़ी स्क्रीन के लिए स्टाइलस का इस्तेमाल ना करें तो ही ठीक है. कई बार स्टाइलस की टिप हार्ड हो जाती है जिससे फोन स्क्रीन पर स्क्रैच तो पड़ते ही हैं टच भी खराब हो सकता है.
2- स्क्रीन गार्ड : स्क्रीन गार्ड फोन के मॉडल के हिसाब से लगवाएं. संबंधित मॉडल के स्क्रीन गार्ड उसके टच एरिया के हिसाब से फिट होते हैं. ज्यादा बड़ा स्क्रीन गार्ड होने पर टच ठीक से रिस्पांड नहीं करता. यदि आपके फोन में स्क्रैच प्रूफ ग्लास लगा हो तो अलग से स्क्रीन गार्ड लगवाने से टच ठीक काम नहीं करता.

मोबाइल से रिलेटेड प्रॉब्‍लम्‍स शेयर करें facebook पर

No comments:

Post a Comment