Monday, January 6, 2014

'मार्केट में इतने सारे मोबाइल... कन्‍फ्यूज हूं... कौन सा खरीदूं?'

एंडी ऑफिस की पार्किंग में कुकी का पिछले 15 मिनट से वेट कर रहा था. उसने पांचवीं बार कुकी को फोन मिलाया, 'यार, तुम्‍हारा पांच मिनट कब होगा... वेट करते-करते 15 मिनट हो गए... थोड़ी देर में स्‍टोर भी बंद हो जाएगा...' उधर से कुकी ने जवाब दिया, 'बस एक मेल चेक करना था, हो गया. सिस्‍टम शट डाउन कर रही हूं... दो मिनट में नीचे...' थोड़ी देर बाद अपने पर्स में मोबाइल चेक करते हुए कुकी पार्किंग में पहुंची. एंडी ने किक मारी और पीछे की सीट पर कुकी बैठ गई. एंडी ने कहा, 'तुम्‍हारे मेल के चक्‍कर में अकसर देर हो जाती है. स्‍मार्टफोन क्‍यों नहीं ले लेती. अपना ऑफिशियल मेल उस पर सिंक करवा लेना. इससे तुम्‍हारा कम से कम आधा घंटा रोज बचेगा, जो निकलते टाइम तुम रोज मेल चेक करने में ही बर्बाद कर देती हो.' कुकी ने कहा, 'हां यार मोबाइल फोन लेने की तो सोच रही हूं बट मार्केट में इतने सारे फोन... देखकर कन्‍फ्यूज हूं. मेरे वर्क प्रोफाइल को देखते हुए तुम्‍हीं कोई फोन सजेस्‍ट करो...'

स्‍मार्टफोन बोले तो पर्सनल डिजिटल असिस्‍टेंट
एंडी ने कहा, 'तुम्‍हारी जरूरत तो मुझे पता है. सबसे पहले तो तुम्‍हें मेल सर्विस चाहिए ताकि ऑफिस की मेल अपने मोबाइल पर भी एक्‍सेस कर सको... तुम्‍हारे घूमने-फिरने के शौक के कारण वीडियो शूट करने की फैसिलिटी भी जरूरी है... थ्री जी तो चाहिए ही... वाई फाई भी होना चाहिए... और जीपीएस तो तुम्‍हारे लिए बहुत जरूरी है... बार-बार रास्‍ता भटक जाती हो और मुझे फोन पर तंग करती रहती हो...' कुकी ने उसे चुप कराते हुए कहा, 'यार सीधे-सीधे बोलो ना कि मुझे एक पर्सनल डिजिटल असिस्‍टेंट चाहिए... बोले तो पीडीए टाइप फोन, इतना तो मैं समझती ही हूं.' एंडी ने रेड लाइट पर ब्रेक लगाते हुए कहा, 'हां, हां... तुम्‍हें तो सब पता है. तो फिर मुझसे सजेशन मांग कर मेरा भेजा क्‍यों फ्राई कर रही रही हो? खुद ही मॉडल सिलेक्‍ट कर लो...' कुकी ने उसके कंधे पर प्‍यार से हाथ फिराते हुए कहा, 'ओ मेरे गैजेट गुरु तुम तो बुरा मान गए... मेरा मतलब मोबाइल की स्‍पेसिफिकेशन से था. स्‍मार्टफोन तो मार्केट में 3.5 हजार रुपये से 60 हजार रुपये तक के हैं. मेरी जरूरत की फैसिलिटी करीब-करीब हर मॉडल में है. प्‍लीज हार्डवेयर स्‍पेसिफिकेशन के हिसाब से सजेस्‍ट करो ना.'

'शुरू करो अपनी टेक्‍सपर्ट क्‍लास'
सिग्‍नल ग्रीन हो गया था, एंडी ने बाइक लेफ्ट ले ली और स्‍टोर के सामने पार्किंग में खड़ी कर दी. दोनों स्‍टोर में चले गए. 15 मिनट बाद ही वे शॉपिंग करके लौट आए. कुकी ने बाइक पर बैठते हुए कहा, 'यार अभी घर जाने का मन नहीं है. राइट ले लो, चलो कॉफी पीते हैं. वहीं फोन के बारे में डिस्‍कस भी कर लेंगे.' एंडी ने कहा, 'कभी-कभी तुम कितनी समझदारी की बातें करती हो... लगता नहीं कि...' कुकी को बुरा तो बहुत लगा पर गुस्‍सा दबाते हुए उसने एंडी की थोड़ी सी चापलूसी कर दी (आखिर काम जो निकलवाना था), 'समझदार क्‍यों नहीं होऊंगी, आखिर गर्लफ्रेंड किसकी हूं...' एंडी भी यह सब समझ रहा था इसलिए जानबूझकर कुकी पर टोंट कसा था. दोनों कॉफी हाउस में एक टेबल पर बैठ गए. कुकी ने ही ऑर्डर दिया क्‍योंकि वह जानती थी कि आज एंडी के भाव बढ़े हुए हैं वह बिल तो चुकाएगा नहीं. वेटर के जाने के बाद कुकी ने कहा, 'तो अब शुरू करो अपनी टेक्‍सपर्ट क्‍लास.' एंडी ने कहा, 'इतनी उतावली क्‍यों हो? मुझे इतना वेट कराया... (तभी कुकी के चेहरे पर आते-जाते भाव देखकर वह संभला) मेरा मतलब कॉफी तो आने दो.'

'1 जीबी से कम न हो इंटरनल मेमोरी'
कॉफी का एक घूंट भरते हुए एंडी बोला, 'सबसे पहले मेमोरी की बात करते हैं. तुम्‍हारे स्‍मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 1 जीबी से कम नहीं होनी चाहिए. तुम्‍हारी आदत मैं जानता हूं तरह-तरह के ऐप जरूर डाउनलोड करोगी. इससे कम स्‍पेस रहा तो बाद में रोती फिरोगी. एक ही बार में मेल, चैट और गाने सुनने की तुम्‍हारी आदत के हिसाब से उस फोन का प्रोसेसर 1 गीगाहर्ट्ज और रैम 512 एमबी तो होनी ही चाहिए. साथ में एक्‍सटरनल मेमोरी सपोर्ट करने वाला फोन होना चाहिए ताकि अलग से माइक्रो एसडी कार्ड लगा सको.' कुकी ने पूछा, 'जब 1 जीबी इंटरनल मेमोरी रहेगी तो एक्‍सटरनल मेमोरी की क्‍या जरूरत?' एंडी ने क्‍लीयर किया, 'आजकल तो एक फिल्‍म ही एक जीबी के आसपास की होती है. तुम्‍हें गाने वगैरह स्‍टोर करने होंगे. वीडियो और फोटो शूट करोगी तो यह स्‍पेस काम आएगा. इतना ही नहीं बहुत सारे ऐप भी एक्‍टरनल मेमोरी में स्‍टोर कर सकोगी. इससे फोन की इंटरनल मेमोरी खाली रहेगी तो फोन स्‍मूथ परफार्म करेगा.' कुकी ने कहा, 'ओके, और क्‍या-क्‍या होना चाहिए फोन में...?'

3.5 इंच से कम स्‍क्रीन... मतलब स्‍मार्टफोन का मजा किरकिरा
एंडी ने कहा, 'अब स्‍क्रीन की बात करते हैं, 3.5 इंच से कम स्‍क्रीन की साइज होने पर स्‍मार्टफोन का मजा नहीं आता. साथ ही स्‍क्रीन का टच कैपेस्टिव और कम से कम 5 प्‍वाइंट का होना चाहिए.' कुकी ने कहा, 'हां, स्‍क्रीन की छोटी साइज तो मुझे भी अच्‍छी नहीं लगती. वैसे ये कैपेस्टिव टच स्‍क्रीन क्‍या है?' एंडी ने कुकी का फीचर फोन अपने हाथ में लेते हुए कहा, 'तुम्‍हारे इस मोबाइल का टच स्‍क्रीन रेजिस्टिव है. देखो इसे ऑपरेट करने के लिए अंगुलियों से कितना दबाव देना पड़ रहा है. (फिर अपने फोन पर कुकी की अंगुली रखते हुए) देखो हल्‍का टच करने पर ही गैलरी का विंडो खुल गया. अब दो अंगुलियों से टच करके इस पिक को तुम बड़ा छोटा कर सकती हो. यही कैपेस्टिव टच स्‍क्रीन की खासियत है.' कुकी ने कहा, 'तुम्‍हारा फोन कई बार ऑपरेट किया है लेकिन इस बात पर कभी ध्‍यान नहीं गया.'

वीडियो चैट को फ्रंट कैम जरूरी, बैटरी बैकअप भी ठीक हो
एंडी ने कहा, 'किसी भी स्‍मार्टफोन का कैमरा 2 मेगा पिक्‍सल से कम नहीं होना चाहिए. मुझसे तुम वीडियो चैटिंग तो करोगी ही इसलिए तुम्‍हारे स्‍मार्टफोन में फ्रंट कैम भी होना चाहिए, वीजीए हो तो भी चलेगा. और स्‍मार्टफोन में इतना सबकुछ हो तो बैटरी भी कम से कम 1800 एमएएच की होनी चाहिए ताकि चार्जर लेकर न घूमना पड़े. . तुम चाहो तो कुछ दिन मेरा फोन यूज कर लो इससे तुम्‍हें स्‍मार्टफोन का अंदाजा लग जाएगा.' लेकिन स्‍मार्टफोन की खूबियां समझकर कुकी ने मन ही मन कुछ फैसला कर लिया था. उसने कहा, 'यार, चलो मुझे अभी एक स्‍मार्टफोन दिलवा दो. फोन वर्ल्‍ड रास्‍ते में ही तो पड़ता है, अभी खुला भी होगा.' तब तक वेटर बिल लेकर आ गया था. एंडी ने जल्‍दी से वेटर को कीप चेंज बोलकर पैसे थमाते हुए कुकी का बैग उठाया और बोला, 'तो जल्‍दी चलो, अभी बना देते हैं तुम्‍हें स्‍मार्ट.' कुकी आश्‍चर्य से उसे देख रही थी तभी एंडी ने उसका हाथ पकड़ कर लगभग खींचते हुए कहा, 'मेरा मुंह क्‍या देख रही हो, जल्‍दी चलो...'



स्‍मार्टफोन के लिए मिनिमम रिक्‍वायरमेंट
1- Display : 3.5 Inch (capacitive 5 point touch)
2- On-Board Memory : 1 GB
3- Processor : 1 GHz
4- RAM : 512 MB
5- Memory Slot : Yes
6- OS : Android Jelly Bean or Windows 8 or iOS 7
7- Camera : 2 MP
8- Front Facing Camera : VGA
9- Battery : 1800 MAh
10- Data : 3G, GPRS, EDGE
11- Connectivity : WiFi, Bluetooth, USB, GPS
12- Messaging : SMS, MMS, e-mail
13- Media : Video Player, Audio Player

एक्‍स्‍ट्रा हो तो अच्‍छा लगता है

1- Messaging : Push mail service
2- Data : 4G Support
3- Camera : With LED Flash
4- Media : FM Radio
5- Display : Scratch resistant glass
6- Processor : Dual Core or Quad Core
7- RAM : 1 GB
8- Storage : Free cloud space
9- Software : Pre loaded Apps

No comments:

Post a Comment